अंधराठाढी . प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ राकेश रौशन की अध्यक्षता में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित पंचायत से आए जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. विदित हो कि आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झंझारपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे लेकर सभा स्थल पर पहुंचने पर विस्तार से चर्चा की गई. बीडीओ ने जनप्रतिनिधि से कहा कि सभा स्थल पर पहुंचने के लिए प्रखंड कार्यालय की ओर से प्रत्येक दो पंचायत में एक बस की व्यवस्था की गई है. 18 पंचायत में अलग-अलग रूट चार्ट के अनुसार 9 बस की व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी एवं नाश्ता की व्यवस्था की गई है. सभा स्थल पर सुबह 8 बजे पहुंचने का आग्रह किया. अवसर पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी रोहित विक्रांत, शुभेश्वर यादव, राम बहादुर मंडल, प्रबोध झा, रमण सिंह, राम गुलाम भंडारी, राजनारायण राय, संतोष ठाकुर, सचिंद्र ठाकुर, तौव्वाब अंसारी, संतोष ठाकुर, सत्यनारायण पासवान, राधेश्याम राय, रंजीत कुमार, लालू यादव, गोपाल चौधरी, वसीम अहमद, अताऊर रहमान, महेंद्र यादव, अमलेश कुमार, कमलेश कुमार चौधरी, शैलेंद्र मिश्र, परीक्षण यादव, संतोष सदाय सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

