मधुबनी. चैती छठ अनुष्ठान के दौरान गुरुवार को व्रतियों ने शहर के काली मंदिर परिसर स्थित गंगासागर तालाब घाट पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर अपने सकल परिवार के लिए मंगलकामना की. चैती छठ पर्व के लिए महिलाएं गुरुवार की सुबह से ही पर्व की तैयारी में जुट गयीं. निष्ठापूर्वक प्रसाद बनाने के बाद अपने सकल परिवार के साथ निकट के छठ घाटों की ओर निकल पड़ी. छठ घाटों पर पहुंचकर व्रती महिलाओं ने फल, पकवान, मिठाई से डालियां सजाकर जुट गयी अर्घ अर्पण की तैयारी में. भगवान भास्कर के अस्त होने का समय निकट आते ही व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण कर पुण्य की भागी बनी. 4 अप्रैल को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण के साथ ही पर्व का समापन हो जाएगा. चैती छठ को लेकर शहर के गंगासागर तालाब स्थित छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कृत्रिम प्रकाश की आगोश में छठ घाट की आकर्षक छठा देखते ही बन रही है. वहीं, छठ गीतों की मधुर आवाज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

