फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र की रामनगर पंचायत अंतर्गत मुसहरनिया गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में कुव्यवस्था देख सुबह नौ बजे पहुंचकर विद्यालय में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. विद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में वर्षों से पठन-पाठन की व्यवस्था पूरी तरह ठप है. विद्यालय विकास मद से मिलने वाली राशि का उपयोग निर्धारित उद्देश्य के अनुसार नहीं किया जा रहा है. मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भी महीनें में मात्र एक-दो दिन ही भोजन बनता है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब इन सभी मुद्दों के लिए विद्यालय पहुंचे, तो प्रधानाध्यापक के पति द्वारा लोगों को डराया-धमकाया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी कुछ शिक्षक शराब का सेवन कर विद्यालय आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालदाय देवी के पति इसी विद्यालय में टोला सेवक के पद पर कार्यरत हैं. प्रधानाध्यापक के पति द्वारा ग्रामीणों को धमकी दिया जाता है कि ज्यादा होशियार बनोगे तो एससी एसटी मामले में केस दर्ज करवा कर जेल भेज दूंगा. विद्यालय में भवन की कमी है. लेकिन जो भवन उपलब्ध है उसमें भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से विद्यालय की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर विद्यालय का ताला खुलवाया गया. विद्यालय में कुव्यवस्था के लिए ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से दिया गया. जिसे जांच कर दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

