बासोपट्टी . महावीर चौक के निकट जलजमाव की समस्या से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर नारेबाजी की. शनिवार की सुबह मुख्य सड़क जाम कर मुहल्ले में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय लोग सड़क पर उतरे थे. करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से समस्या दूर करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाए. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम कर मुद्दा उठाया गया है. जाम स्थल पर लोगों ने बताया कि घर के दरवाजे पर जल निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या रहती है. .बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो में करीब चार दर्जन से अधिक कच्चा मकान में जलजमाव से परेशानी है. कई कच्चा मकान गिरने के कगार पर है. स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पूर्व संयुक्त आवेदन के माध्यम से बीडीओ को पत्र देकर समस्या दूर करने की गुहार लगाई थीं. जिस पर मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी भी पहुंच कर समस्या से अवगत होकर पंप सेट लगवाकर जल निकासी का प्रयास कर ही रहे थे. इसी क्रम में शनिवार की सुबह मुहल्ले के कुछ लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि समस्या का समाधान पंप सेट लगवाकर किया जा रहा है. इधर बाजार में मुख्य सड़क जाम की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई प्रिया कुमारी , मुन्ना कुमार सहित कई पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर सूझबूझ से लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

