जयनगर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जयनगर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट खोलने की मांग गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से की. अपने ज्ञापन में जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बताया कि बीरगंज एवं विराट नगर पर इंटीग्रेटेड पोस्ट वर्तमान में कार्यरत है. इन दोनों ही बॉर्डर के बीच 300 किलोमीटर की दूरी है जो कि जयनगर स्थिति इनरवा जो जयनगर से बहुत ही नजदीक दूरी पर सीमावर्ती क्षेत्र के रुप में जाना जाता है. साथ ही धनुषा जिला एवं सिरहा जिलाका मार्ग इस रास्ते से सुगम बताया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने बताया कि दोनों ही देशों भारत एवं नेपाल के रोटी एवं बेटी का संबंध इस पोस्ट से प्रगाढ़ होने की संभावना बढ़ जाएगी. एवं जयनगर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र के व्यापारियों में उनके व्यापार वृद्धि की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

