मधुबनी. शहर में भूजल स्तर तेजी से नीचे जाने के कारण साधारण चापाकल व आइएम 2, 3 चापाकल दिन में पानी देना बंद कर दिया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के शंकर चौक, महंथीलाल चौक, भौआड़ा, सप्ता दक्षिणी, आरके कॉलेज, सिंघानिया चौक इलाके में भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार ने कहा कि 30 अप्रैल को की गयी मापी में सबसे अधिक शंकर चौक इलाके में 30 फुट पर भूजल स्तर पाया गया. पिछले वर्ष शहर में 38 फुट नीचे तक भूजल स्तर चला गया था. इस वजह से पिछले वर्ष शहर के कई वार्डों में नगर निगम व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने टैंकर से लोगों को पानी पहुंचाया था. अगर इस साल भी बारिश नहीं हुई तो शहर में पेयजल की समस्या गंभीर हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है