24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के लोगों ने करा दी BSNL की मौज, हर दिन रिकॉर्ड संख्या में जुड़ रहे ग्राहक, कई करा रहे पोर्ट

निजी मोबाइल कंपनियों के टैरिफ रेट बढ़ने के बाद कई लोग बीएसएनएल में शिफ्ट हो रहे हैं. बिहार के मधुबनी जिले में भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां 25 दिनों में अन्य कंपनियों के दो हजार सिम बीएसएनएल में पोर्ट हुए हैं. तीन हजार नए सिम भी बिके हैं.

कार्तिक कुमार, मधुबनी. निजी मोबाइल कंपनियों के टैरिफ रेट बढ़ते ही BSNL की मौज हो गई है. उपभोक्ता न सिर्फ बड़ी संख्या में नए सिम खरीद रहे हैं, बल्कि निजी कंपनियों के अपने पुराने सिम को भी बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं. बीएसएनएल से मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद लोगों का झुकाव अचानक बीएसएनएल की ओर बढ़ा है. लोगों ने बीएसएनएल पर भरोसा जताया है.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2023 में बीएसएनएल सिम की बिक्री करीब 700 प्रति माह थी. जुलाई माह में महज 25 दिनों में यह करीब तीन हजार तक पहुंच गई है. जबकि दो हजार उपभोक्ता निजी कंपनी के सिम भी बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) हो चुके हैं.

प्रति दिन करीब 110 सिम की हो रही बिक्री

बीएसएनएल के जिला प्रबंधक सुमन कुमार झा ने बताया कि निजी सिम कंपनी का मोबाइल टैरिफ बीएसएनल से 45 प्रतिशत तक मंहगा होने के कारण पिछले 25 दिनों में जिला के दो हज़ार मोबाइल उपभोक्ता विभिन्न निजी कंपनियों के मोबाइल को बीएसएनल में पोर्ट करा चुके हैं. जबकि इतने ही दिनों में तीन हज़ार नए सिम की बिक्री हुई है. उपभोक्ता जिला में प्रतिदिन लगभग 110 सिम विभिन्न फ्रेंचाइजी से ले रहे हैं.

बीएसएनएल के 1.75 लाख सिम धारक हैं

बीएसएनएल का सिम मुफ्त में मिलता है . प्रथम एफआरएस (फर्स्ट रिचार्ज) कम से कम 249 रुपये से शुरु होता है. जिला में लगभग 1.75 लाख बीएसएनल सिम धारक उपभोक्ता हैं. एक आंकड़े के अनुसार 20-21 में जिला में दो हज़ार सिम प्रतिमाह बिकता था. इसके बाद कोरोना काल मे यह घटकर 2021-22 में 700 से 800 प्रतिमाह पर आ गया. 2022-23 में भी 700 प्रतिमाह सिम की बिक्री होती थी. 2023-24 में भी लगभग यही आंकड़ा रहा. पर 2024- 25 में जुलाई माह में 3000 सिम की बिक्री हुआ है. जबकि उनकी कंपनी के 2000 सिम पोर्ट कर बीएसएनएल में कन्वर्ट हुआ है.

उपभोक्ता को अपनी समस्या के समाधान के लिए एसडीओटी से करना होगा संपर्क

बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को नेटवर्क या बीएसएनएल से संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित एसडीओ से संपर्क करना होगा. इनमें मधुबनी में गौड़ी शंकर प्रसाद मोबाइल नंबर 9436744 393, बेनीपट्टी के लिए वेद प्रकाश 9431000565, जयनगर के लिए दीपक कुमार झा मोबाइल नंबर 9472900007 एवं झंझारपुर एवं फुलपरास के लिए रंजीत चौधरी के मोबाइल नंबर 9459008100 पर संपर्क करना होगा.

Also Read: सक्षमता पास शिक्षकों का वरीफिकेशन एक अगस्त से होगा शुरू, मोबाइल लाना अनिवार्य, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

सात स्थानों पर लगा 4G बीटीएस टावर

जिला में 105 जगह पर 4G बीटीएस टावर लगना है. कुल सात जगह पर बीटीएस टावर लग गया है. बसैठा, खजौली, रामपट्टी, बिस्फ़ी,खुटौना, सप्ता, एवं सुक्खी में बीटीएस 4जी टावर लग गया है. शेष जगहों पर वीटीएस 4जी टावर लगने की प्रक्रिया चल रही है.बीटीएस 4G टावर टीसीएस कंपनी से निर्मित है जो नया तकनीक से सम्बद्ध है. वीटीएस टावर लग जाने के बाद नेटवर्क जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.

पुराना सिम को 4जी मे करा सकते हैं अपग्रेड

टीडीएम सुमन कुमार झा ने कहा कि वैसे उपभोक्ता जिन्हें बीएसएनएल का पुराना सिम है वे बीएसएनएल कार्यालय आकर या फ्रेंचाइजी के माध्यम से फ्री में अपने पुराने सिम को 4- जी नेटवर्क में अपग्रेड करा लें. ताकि फ़ास्ट नेटवर्क का लाभ मिल सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें