-सड़क जाम कर किया विरोध-प्रदर्शन -बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम -मधुबनी के बासुकी दुर्गापट्टी गांव रहनेवाले थे श्रवण कुमार चोरौत (सीतामढ़ी). स्थानीय नीमबाड़ी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक पर सोमवार को दोपहर 12 बजे तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आसपास के दुकानदार उसे स्थानीय सीएचसी ले गये. सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन एक निजी चिकित्सालय में ले गये. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाने के बासुकी दुर्गापट्टी गांव निवासी श्रवण कुमार यादव (40) के रूप में की गयी है. संचालक के पेट व सीना समेत शरीर के चार हिस्सों में गोली मारी गई है. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए तीनों बदमाश घटना के बाद दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने चोरौत-पुपरी पथ को टायर जलाकर जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर एसपी अमित कुमार रंजन, एसडीओ गौरव कुमार, डीएसपी सुनीता कुमारी व इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे. वहां एसपी ने बदमाशों के खिलाफ जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि सीएसपी संचालक की दुकान के समीप बाइक पर युवक बैठा है. दो युवक उसके साथ खड़े हैं. कुछ देर के बाद बाइक के समीप खड़े दोनों युवक संचालक की दुकान में प्रवेश करते हैं. संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. फायरिंग के बाद दोनों भागकर पहले से बाइक पर बैठे अपने साथी के साथ भाग जाते हैं. इस दौरान तीनों का चेहरा खुला हुआ है. घटना में शामिल तीन में दो बदमाशों की पहचान की जा चुकी है. वाहन चेकिंग समेत सघन छापेमारी की जा रही है. लूटपाट नहीं हुई है. इससे स्पष्ट है कि हत्या के लिए ही अपराधी आये थे. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अमित रंजन, एसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

