हरलाखी.
पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम में सात दिवसीय विवाह पंचमी महामहोत्सव के दूसरे दिन सियाराम विवाह मंडप के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ फूलवारी लीला कार्यक्रम का मंचन किया गया. इस अवसर पर जयपुर से आए रामलीला के बाल कलाकारों ने प्रभु श्रीराम व किशोरी जी के रूप में फूलबारी लीला का रोमांचक दृश्य दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फुलवारी लीला प्रसंगों के मंचन में राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्रीराम-लक्ष्मण मिथिला पहुंचते हैं. प्रभु श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण को साथ लेकर गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर जनकपुर धाम में घूमने निकल पड़ते हैं. इस सुंदर श्याम-गौर जोड़ी को देखकर वहां के निवासी भाव विभोर हो जाते हैं. गुरु की आज्ञा से श्रीराम-लक्ष्मण टहलते-टहलते पूरे जनकपुर धाम का अवलोकन करते हैं. जनकपुरवासी कहते हैं कि कितनी सुंदर जोड़ी है. सहज ही मन को मोहित कर लेती है. जनकपुर वासी भगवान श्रीराम व लक्ष्मण का जोरदार अगुवानी करते है. घूमते-घूमते हरलाखी की धरती फुलहर गांव स्थित जनक जी के पुष्प वाटिका में पहुंच जाते हैं और गुरु की पूजा के लिए कुछ पुष्प चुनने लगते हैं. तब वहां का माली उनसे कहता है कि प्रभु आप कष्ट न करिए मैं अपने हाथों से पुष्प चुनकर देता हूं. उसी समय जनक नंदिनी मां जानकी सहेलियों के साथ पुष्प वाटिका में प्रवेश करती हैं. जानकी जी की प्रिय सखी दोनों सुंदर जोड़ियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाती हैं. तभी मां जानकी की नजर प्रभु श्रीराम पर पड़ती है और वह भी उन्हें देखकर पलकें झपकाना भूल जाती हैं. यह श्रृंगारिक मंचन दर्शकों को खूब भाया. अगले दृश्य में जानकी गौरी पूजा के लिए गिरिजा माता के मंदिर में जाती हैं. जहां गिरिजा माई की पूजन के बाद मां गौरी उन्हें मन पसंद वर प्राप्त होने का वरदान देती हैं. फुलवारी लीला का मंचन देखने के लिए देर शाम तक दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है. मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से जानकी मंदिर प्रांगण में धनुष यज्ञ कार्यक्रम होगा. इधर सात दिवसीय महामहोत्सव को देखने भारत व नेपाल के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. पूरे जनकपुरधाम में मंगल गीत गूंजने लगा है. महोत्सव को लेकर जनकपुर धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर नेपाल प्रहरी व सशस्त्र को तैनात किया गया है. सियाराम विवाहोत्सव में बारात के रूप में भाग लेने के लिए जानकी मंदिर से अयोध्या नौत भेजा गया. महंत ने बताया कि जनकपुर मेयर की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद नेपाल की टीम भार लेकर अयोध्या गयी है. जहां अयोध्या जाकर बारात आने के लिए आग्रह करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

