बिस्फी . प्रखंड की सिमरी पंचायत स्थित इंद्र मंदिर परिसर में दस दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव मनाया जा रहा है, यहां इंद्र पूजा का शुभारंभ दरभंगा महाराज ने कराया था. यहां सलेमपुर, जफरा , नाहस रूपौली दक्षिण, परसौनी, धजवा, बिस्फी, नूरचक, अरेर, बरहा, रहिका सहित दूर दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं. पूजा के आठवें दिन इद्र पूजनोत्सव व मेला में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पुलिस बल तैनात किये गये है. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है. पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. आरती देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है. कमिटी के अध्यक्ष हुकुमदेव यादव, उपाध्यक्ष जीवेंद्र कुमार जीवन, कोषाध्यक्ष अजीत यादव, सचिव रामस्वार्थ शर्मा, संयुक्त सचिव ललन मंडल, महेश्वर कामत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

