मधुबनी. राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी पेड़ा चौक पर फायरिंग मामले के अभियुक्त किसुन यादव ने शुक्रवार को एसीजेएम प्रथम तेज कुमार प्रसाद के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हलॉकि अभियुक्त किसुन यादव को उच्च न्यायालय पटना से जमानत मिली थी. लेकिन समय से अभियुक्त किसुन यादव की ओर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर बेलबाउंड जमा नहीं कर पाया था. आरोपी कुख्यात अपराधी रोहित यादव का भाई है. उस पर रोहित यादव सहित सात अपराधी के साथ फायरिंग करने व मना करने पर मोहनपुर के राधे यादव के पुत्र पर गोली चलाने का आरोप है. घटना के बाबत राधे यादव ने राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

