मधुबनी. कला एवं साहित्यिक अखिल भारतीय संस्कार भारती की ओर से रविवार को रीजनल पब्लिक स्कूल परिसर में कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर स्कूल के निदेशक आरएस पांडेय, डॉ. भास्कर ज्योति, प्रधानाचार्य मनोज झा, डॉ. रंजना झा, अखिल भारतीय मंत्री संजय चौधरी सहित कई अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में मिथिला के गायन, नृत्य के अलावा कई कार्यक्रम मिथिला के कलाकारों द्वारा आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मिथिला से संबंधित मिथिला पेंटिंग, बांस के सामान, सीक्की के सामान सहित अन्य तरह के स्टॉल लगाए गए थे जो आकर्षण का केंद्र रहा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कला, संस्कृति और परंपरागत भारतीय विरासत को बढ़ावा देना रहा. जिसके अंतर्गत विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में चित्रकला प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं कोशी पेंटिंग शैली के जनक राजीव राज की विशिष्ट कृतियों का प्रदर्शन किया गया. उनकी कोशी पेंटिंग्स ने कोशी अंचल की प्रकृति, संस्कृति और जनजीवन को अत्यंत सशक्त एवं भावनात्मक रूप में प्रस्तुत किया. जिसे दर्शकों और कला प्रेमियों ने खूब सराहा. चित्रकार राजीव राज को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है. उन्हें बिहार का सर्वश्रेष्ठ कला पुरस्कार एवं राधा मोहन कला पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है. यह उल्लेखनीय है कि राजीव राज की कोशी पेंटिंग्स भारत के साथ-साथ विदेशों में भी प्रदर्शित हो चुकी है. जिनमें स्विट्जरलैंड, जापान (टोक्यो) और दुबई प्रमुख है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कला को व्यापक सराहना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

