मधुबनी . दुर्गा पूजा अवकाश के बाद जिला न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में 7 अक्टूबर से पुनः न्यायिक कार्य शुरू होगा. दुर्गा पूजा के लिए न्यायालय में पिछले 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अवकाश था. न्यायालय खुलते ही अब 7 अक्टूबर से सभी लंबित मामले की सुनवाई शुरू हो जायेगी. हलांकि कि अवकाश के दौरान अति आवश्यक कार्य के लिए तीन दिन वैकेशन कोर्ट भी हुआ था. लेकिन अब न्यायालय में अवकाश के बाद मंगलवार से अपने नियत समय 10.30 बजे से न्यायिक कार्य सुचारू रूप से चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

