19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी जिले के सभी पीएचसी में आधे घंटे में होगी कोरोना वायरस सैंपल की जांच

मधुबनी जिले के सभी पीएचसी में आधे घंटे में होगी कोरोना वायरस सैंपल की जांच

मधुबनी. जिला में कोरोना मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए अधिक से अधिक जांच के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को चौथा ट्रूनेट जांच मशीन स्थापित किया गया. साथ ही कंटेंटमेंट जोन एवं हॉटस्पॉट में कोरोना की जांच के लिए बीएमएसआईसीएल द्वारा जिला के सभी पीएचसी को रैपिड एंटीजन कीट उपलब्ध कराई गयी है. अब कंटेंनमेंट जोन तथा हॉट स्पॉट वाले जगहों पर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच इसी किट के माध्यम से आधा घंटे में की जा सकेगी.

पोर्टल पर रीयल टाइम बेसिस पर होगा एंट्री : प्रत्येक जांच के संबंध में विवरण की इंट्री रियल टाइम बेसिस पर राज्य स्वास्थ समिति द्वारा विकसित आईसीएमआर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है. इस पोर्टल पर एंट्री रियल टाइम बेसिस पर किए जाने की जिम्मेदारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी की होगी.जबकि पूरी व्यवस्था का अनुश्रवण जिला अपर चिकित्सा मुख्य पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. रैपिड एंटीजन किट को 2 डिग्री से 30 डिग्री से तापमान में रखा जाएगा.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिया निर्देश : सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने कहा कि बीएमएसआईसीएल से प्राप्त रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 करने को लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. उन्होने कहा कि कंटेंटमेंट जोन एवं हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोविड 19 की जांच की जाए.

जिला में स्थापित किया गया चौथा ट्रूनेट जांच मशीन: सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि सदर अस्पताल में मंगलवार को चौथा ट्रूनेट जांच मशीन स्थापित किया गया है. विदित हो कि जिला अस्पताल में पूर्व से 3 ट्रूनेट जांच मशीन स्थापित है. मंगलवार को एक और मशीन इंस्टॉल होने से जिले में जांच मशीन की संख्या 4 हो गई. उनहोंने बताया कि जिला में प्रतिदिन आरटी पीआरसी से 200 मरीजों की जांच होगा, तथा एंटीजन किट से 175 मरीजों की जांच होगा. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित की जांच की संख्या में बढ़ोतरी होगी। जिले में अब प्रतिदिन 375 मरीजों की जांच हो सकेगा.

जिले में कोरोना मरीज की संख्या 637:जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जो मंगलवार को बढ़कर संख्या 637 हो गयी. इसी क्रम में मंगलवार को 25 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 12 मंडल कारा से , 2 पंडौल, 2 राजनगर, एक बेनीपट्टी, एक रहीका एवं 6 सदर मधुबनी मे- 2 वार्ड .- 06 से, 1 सदर अस्पताल, 1भौवाड़ा, 1 मीना बाजार व 1 जे. पी. कालोनी से मिला है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel