23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 13 नंबर गुमटी पर शीघ्र होगा आरओबी का निर्माण, विभागीय प्रक्रिया शुरू

जिला मुख्यालय स्थित 13 नंबर गुमटी पर आरओबी निर्माण की विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

मधुबनी.

जिला मुख्यालय स्थित 13 नंबर गुमटी पर आरओबी निर्माण की विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा है कि 13 नंबर गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि विभागीय स्वीकृति के बाद आरओबी निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरओबी का डीपीआर बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. डीआरएम ने कहा कि आरओबी का 50 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होगा. उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण के बाद 13 नंबर गुमटी पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. विदित हो कि 13 नंबर गुमटी पर आरओबी नहीं होने के कारण लोगों को हर दिन जाम की समस्या से रु-ब-रू होना पड़ता है. लोगों को सबसे अधिक समस्या चिलचिलाती धूप व बारिश के मौसम में होती है.

जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क में शुमार इस सड़क का संपर्क जिले के दर्जनों गांवों से है. इसके अलावे यह सड़क समिया ढाला के पास एनएच 27 में मिलती है, जो अंतर जिला ही नहीं बल्कि इंटर स्टेट को जाती है. 13 नंबर गुमटी इन दिनों ट्रैफिक जाम से घंटों बाधित रहती है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस को भी जाम से निजात के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

प्रतिदिन 20 जोड़ी ट्रेनों का होता है परिचालन

जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर प्रतिदिन 20 जोड़ी नियमित ट्रेनों का परिचालन हो हो रहा है. जयनगर-दरभंगा रेलखंड परअहले सुबह 3:40 बजे से परिचालन शुरू होकर देर रात तक जारी रहती है. वहीं इस रेलखंड पर जयनगर की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सुबह 8 बजे से शुरू होकर मध्य रात्रि तक होता है. ऐसे में 13 नंबर गुमटी पर सुबह से लेकर देर शाम तक जाम से लोगों को रु-ब-रू होना पड़ता है. वहीं, आमलोगों के लिए 13 नंबर गुमटी पर रोड ओवर ब्रिज का इंतजार कब पूरा होगा यह वर्तमान में यह प्रश्न से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel