23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 22 नवंबर को सर्जनात्मक इतिहास वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोरो पर

प्रखंड के बिशनपुरा गांव में 22 नवंबर शनिवार को आयोजित होने वाले 13वें सर्जनात्मक इतिहास वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

घोघरडीहा. प्रखंड के बिशनपुरा गांव में 22 नवंबर शनिवार को आयोजित होने वाले 13वें सर्जनात्मक इतिहास वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. महावीर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मेलन का विषय “मेरा गांव, मेरा इतिहास रखा गया है. कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर इतिहास, संस्कृति और लोक परंपराओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाना है. ग्रामीणों, शिक्षकों, शोधार्थियों और सांस्कृतिक कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति बैठकें कर रही है. मंच व्यवस्था, अतिथि स्वागत और प्रदर्शनी स्टॉल की तैयारी की जा रही है. आयोजक मंडल के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह के अनुसार कार्यक्रम में विषयक परिसंवाद, व्याख्यान, काव्य-पाठ और लोकार्पण जैसी महत्वपूर्ण प्रस्तुति होंगी. साथ ही इतिहास समाचार अक्टूबर 2025 अंक का विशेष लोकार्पण भी किया जाएगा. महावीर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, बिशनपुर के सौजन्य से आयोजित इस सम्मेलन में क्षेत्रीय इतिहासकारों, शोधकर्ताओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांवों की जीवित परंपराओं, भूले-बिसरे नायकों और स्थानीय इतिहास को राष्ट्रीय विमर्श से जोड़ना है. आयोजन स्थल पर ऐतिहासिक शख्सियतों और गांवों की समृद्ध विरासत को दर्शाती प्रदर्शनी भी सजाई जाएगी. आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन न केवल स्थानीय बल्कि क्षेत्रीय इतिहास लेखन को नई दिशा देगा. आयोजक मंडल ने सभी इतिहास-प्रेमियों, विद्यार्थियों और ग्रामीण साहित्य व संस्कृति में रुचि रखने वाले लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel