झंझारपुर. सांप काटने से एक युवक बेहोशी अवस्था में झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, प्राथमिक इलाज किया गया. पीड़ित युवक लखनौर थाना के हरभंगा निवासी 20 वर्षीय दिलीप कुमार बताया जाता है. चिकित्सकों के मुताबिक जहरीले सांप ने इसे काट लिया. इसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचा, जहां इलाज के दौरान 42 भाइल एभीएस चढ़ाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

