मधुबनी.
स्थानीय जेएमडीपी एल महिला महाविद्यालय मधुबनी में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर संघर्ष के प्रतीक थे. उन्होंने संविधान की रचनाकर समाज को नयी दिशा दी. आज के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. ताकि उनके सपनों को साकार किया जा सकता है. कार्यक्रम को डॉ. शिव कुमार पासवान, डॉ. श्वेता कुमारी, अरुण कुमार कर्ण, संजय महासेठ, उत्कर्ष अंकित, अमित कुमार, प्रीतम कुमार, तान्या झा, श्रेया झा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है