बिस्फी. 12 अगस्त को कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे मे बताया जाएगा. उनकी प्रतिक्रिया भी प्राप्त की जायेगी. संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता को इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझाना है. सहायक विद्युत अभियंता पंकज कुमार एवं कार्यपालक अभियंता मधुबनी मो. अरमान ने कैंप में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से आने की अपील की है. बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच संबाद प्रसारित किया जाएगा. कुल 8 जगह कैंप लगना है..जिसका स्थान सहायक विद्युत अभियंता पंकज कुमार द्वारा निर्धारित कर लिया गया है. पंकज कुमार ने बताया बिस्फी प्रशाखा में कुल 4 जगह ब्लॉक कैंपस, हाई स्कूल सिंधिया,पंचायत भवन नरसाम, बैल बाजार मनीराबाद जगवन पूर्वी. वहीं, सिमरी प्रशाखा के अंतर्गत भी 4 जगह कैंप लगना है. सिमरी जेइ रितेश कुमार ने बताया कि दुर्गा मंदिर जफरा, बालिका स्कूल सिमरी, पंचायत भवन परसौनी, पूर्व मुखिया के यहां सिसइ. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पंचायतीराज संस्थान के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी एवं संबंधित अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

