लखनौर /झंझारपुर. नगर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बुधवार को ललित कर्पूरी स्टेडियम परिसर में अभियान चला सफाई की गयी. इसका नेतृत्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्वच्छता अत्यंत जरूरी है. अपने घर की साफ-सफाई के लिए तत्पर रहते हैं. इसी तरह समाज और क्षेत्र में भी साफ-सफाई को प्राथमिकता देकर दूसरों को प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने स्वयं अभियान में भाग लेकर सफाई कर्मियों और आम लोगों को स्वच्छता संदेश दिया. पूरे स्टेडियम मैदान की सफाई, समतलीकरण और व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव का कार्य किया गया. अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, जेई दीपक राज, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बबलू शर्मा सहित वार्ड पार्षद सिंहेश्वर राय, गुज्जर साह, बिनोद साफी, राजेश कुमार मंडल, रमण कुमार मंडल, शंकर महतो, प्रवीण कुमार झा, अरविंद कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

