मधुबनी.
आस्था के महापर्व छठ को लेकर तालाबों मे घाट निर्माण और साफ सफाई का काम जोर शोर से चल रहा है. मजदूर व निजी स्तर पर लोग घाट की सफाई में जुटे हैं. शहर में निगम प्रशासन के साथ ही गांव कस्बों एवं विस्तारित क्षेत्रों में भी साफ सफाई का काम तेजी से हो रहा है. समय से सभी चिन्हित घाटों पर सफाई का काम पूरा कर लेने में महकमा जुटा है. . नगरनिगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छठ घाटों की सफाई के लिए नगरनिगम प्रशासन स्थानीय मजदूरों से काम करा रहा है.निगम क्षेत्र में 81 घाटों पर होगा पूजा
निगम क्षेत्र में इस साल कम से कम 81 घाटों पर पूजा अर्चना होगा. इसके लिये व्यापक तौर पर रणनीति बनायी गयी है. चुनावी कार्यक्रम होने के बाद भी समय से सभी घाटों पर सफाई का काम समय से पूरा करने का दावा निगम प्रशासन ने किया है. मेयर अरुण राय ने बताया है कि नगर निगम क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी 45 वार्डो में 81 छठ घाट बनाया गया है. सभी घाटों को निगम प्रशासन द्वारा बेहतर तरीके से सफाई के साथ ही सभी घाटों पर हर प्रकार का सुविधा मुहैया कराया जायेगा. सुरक्षा के लिये भी व्यापक तौर पर पहल किया जा रहा है. प्रशासन के साथ ही स्थानीय स्तर पर वोलेंटियर को भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा, जो लोगों के सुविधा का पूरा खयाल रखेंगे. इसके साथ ही महिला श्रद्धालुओ के लिये चेंज रुम बनाया गया है.स्थानीय पार्षद को किया गया अधिकृत
मेयर श्री राय ने बताया है कि घाटों की सफाई के लिए वार्ड पार्षद को अधिकृत कर स्थानीय लेबर से सहयोग लेने को कहा गया है. मजदूरों की कमी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिये अब तक कुल 140 मजदूरों से काम किया जा रहा है. वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने कहा कि दीपावली के कारण शहर में कई तालाब घाट पर गंदगी दिख रही है. जिसकी सफाई की जा रही है. शहर के सभी छठ घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रुम के साथ ही वाच टावर बनाने के लिए नगर निगम के अभियंता को निर्देश दिया गया है. 25 नवंबर तक सभी चयनित छठ घाटों की सफाई का काम पूरा कर लेना है. मेयर अरुण राय शुक्रवार से घाटों का निरीक्षण भी करेंगे. कालीमंदिर गंगा सागर घाट की सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. घाट की सफाई के साथ ही लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

