झंझारपुर. छठ व्रत के लिए साफ-सफाई शुरू हो गयी है. नगर परिषद के 52 विभिन्न पोखर को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ सफाई कराया जा रहा है. कहीं-कहीं काफी जलकुंभी होने के कारण पूरे पोखर से जलकुंभी को हटाई जा रही है. दूसरे कई जगह पोखर घाट तक बालू आदि भी गिराने की व्यवस्था की जा रही है. बुधवार की देर शाम एसडीएम कुमार गौरव व कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने नगर परिषद के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण कर साफ सफाई कर रहे एजेंसी को निर्देश दिया. पोखर की साफ सफाई के अलावा छठ व्रती के लिए चेंजिंग रूम, गहरे पानी में जाने पर रोक के लिए रेड रिबन के अलावा घाट के नजदीक बालू की भी व्यवस्था की जा रही है. जहां कहीं भी जरूरत हो रही है वहां पहुंच पथ को भी दुरुस्त किया जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न पोखर के अलावा कमला नदी में परतापुर घाट, पिपरा घाट और कमला रेल सह सड़क पुल के नीचे काफी संख्या में लोग छठ व्रत में सूर्य भगवान को संध्या और सुबह का अर्ध देते हैं. इसके अलावा आम लोग अपने तरीके से भी छठ घाट को सुसज्जित करने की व्यवस्था में लगे हुए हैं. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर परिषद के सभी 52 पोखर घाट की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, अवर निर्वाची पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, सफाई एजेंसी प्रतिनिधि अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

