मधुबनी. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एसएन झा का निधन बीते शनिवार को देर रात हो गया. डॉ. झा को शनिवार की 12 बजे रात में हार्ट अटैक हुआ. उन्हें क्रिब्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भर्ती होने के कुछ देर बाद उन्हें दोबारा हार्ट अटैक हुआ. जिससे उनका निधन हो गया. रविवार की सुबह जब लोगों को यह ज्ञात हुआ कि डॉक्टर साहब गुजर गए तो भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे. डॉ. झा के अंतिम दर्शन करने शहर के कई प्रसिद्ध चिकित्सक व उन्हें चाहने वाले उनके आवास पर पहुंचने लगे. उनके निधन पर डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. कौशल कुमार झा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अमर कुमार, विमल जायसवाल, लंबोदर झा, विमल कुमार सिंह, अनिल कुमार, सुबीर कुमार झा सहित दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. डॉक्टर झा अपने पीछे पत्नी डॉ. निभा झा, एक पुत्र व एक पुत्री सहित भरापूर परिवार छोड़ गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

