बेनीपट्टी. सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने अरेर थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने थाना के स्टेशन डायरी, प्राथमिकी पंजी, चौकीदारी पंजी, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी व स्टेशन डायरी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया. एसएचओ को सभी पंजियो को अद्यतन संधारण करने एवं जनता दरबार में आये आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की. कांडों का लंबित रहने का कारण भी पूछा. उन्होंने मालखाना, थाना सिरिस्ता, हाजत और पुलिस कर्मियों के आवास का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएचओ आनंद शंकर गौरव, अपर थानाध्यक्ष बेमिशाल कुमार, एसआइ अमित कुमार सिंह व निरंजन कुमार समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

