बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी सहित सभी शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं बाल दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजराहा, मध्य विद्यालय परसौनी, प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी, जफरा, मुरलीयाचक में शिक्षकों ने बच्चों को टॉफी, कलम, पेंसिल देकर उत्साहित किया. साथ ही खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय प्रधान महेश प्रसाद साह, राजेश कुमार झा, शत्रुघ्न राय, पवन कुमार, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

