मधुबनी.
संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के 17वें वार्षिकोत्सव समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ विजय रंजन, प्रबंध निदेशक डॉ विजया सिंह, रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी के निदेशक आरएस पांडे, संदीप यूनिवर्सिटी सिजौल के सुनील कुमार झा, उप प्राचार्य केडी राय ने दीप जलाकर किया.शारदा सिन्हा को किया याद
कार्यक्रम में ट्राइब्यूट टू शारदा सिन्हा, ओल्ड एज होम, माइम एक्ट, माई फादर माई हीरो, नारी शक्ति को समर्पित डिसएबिलिटी-स्ट्रेंथ एंड डिग्निटी, हमारे सैनिकों को समर्पित आर्मी एक्ट, अंधेरे नगरी चौपट राजा, एसेंडर्स रिटर्न आदि नुक्कड़-नाटक, एकांकी व लघु-नाटिकाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
गानों पर झूमे लोग :
साथ ही सत्तर अस्सी दशक के नगमों पर क्लासिकल डांस कर रहे बच्चे की बेहतरीन प्रस्तुति ने बैजयंती माला, मधुबाला व वहीदा रहमान के यादों को ताजा कर दिया. एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों के धुन पर बच्चे थिरके. इन्होंने स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर, मुहम्मद रफ़ी, मन्ना डे संग एवरग्रीन किशोर कुमार के भूल चुके गानों को एक बार फिर से याद दिला दिया. बच्चों कीप्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी
मौके पर उपस्थित फुलपरास अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण व सीमांचल इलाके में इस विद्यालय द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के वैश्विक सोच में काफी परिवर्तन आएगा. संस्कार भारती अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा विद्यालय के बच्चों का पर्सनेलिटी ग्रूमिंग का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. इसके लिये विद्यालय के निदेशक डॉ विजय रंजन साधुवाद के पात्र हैं. वहीं रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक आरएस पांडे ने कहा कि बच्चों के शानदार प्रदर्शन ने बहुत प्रभावित किया. इस विद्यालय की डिसिप्लिनरी सिस्टम व बच्चों की डिसिप्लिन संग एनर्जी लेवल की सराहनीय है.
निदेशक डॉ विजय रंजन ने कहा कि बच्चों के सभी प्रकार के गुणों को निखारने में संस्कार भारती गुणात्मक प्रगति कर रही है. बच्चे नव भारत के भविष्य हैं. विद्र्यालय प्रबंधन हमेशा ही यह प्रयास करती है कि यहां के बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये पूरी तरह तैयार किया जा सके. बच्चे निश्चय ही प्रतिभावान हैं. आवश्यकता होती है उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की. हमारा विद्यालय इस दिशा में काफी गंभीरता से काम कर रही है. समाज सेवा के क्षेत्र में अनवरत जमीनी कार्य के लिए युवा समाजसेवी पवन कापड़ी को गोल्डन ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. अट्ठाईस सदस्यीय स्टूडेंट कॉंसिल के टीम से सत्र 2025-26 में अपने अनुशासन, सर्वोत्तम काउंसिल मेंबर के रुप में प्रियांशु कर्ण एवं कुशल नेतृत्व के लिए विद्यालय के हेड ब्याय प्रशांत भारती को सम्मानित किया गया.शानदार संचालन के लिए अमृता कुमारी व प्रगति झा को बेस्ट एंकर के ट्राफी के साथ विजेता बच्चों में टॉप रहे मीनू कुमारी को स्टार ऑफ दी डे अवार्ड समेत दर्जनों बच्चों को को गोल्ड मेडल के अतिरिक्त करीब 550 प्लस प्रतिभागी बच्चों में से 100 से ज्यादा बच्चों को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान कोऑडीनेटर संजीव कुमार शर्मा के अतिरिक्त युवा समाजसेवी प्रिया राज समेत, शिक्षाविद अधिकारी, समाजसेवी, अभिभावक संग समस्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

