मधुबनी. बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम, 1986 के अनुपालन में फुलपरास थाना क्षेत्र में घोघरडीहा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, संतोष कुमार पोद्दार ने धावा दल के संचालन के क्रम में बथनाहा किराना स्टोर से एक बाल श्रमिक विमुक्त कराया. धावा दल टीम में झंझारपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता, अंधराठाढ़ी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, चाइल्ड लाइन के सदस्य धीरेंद्र कुमार, सर्वो प्रयास संस्थान के रत्ना कुमारी, फुलपरास थाना के एएसआई सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे. दोषी नियोजक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

