मधुबनी.
पुलिस अधीक्षक की मासिक क्राइम मीटिंग शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई. बैठक में एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पिछले नवंबर माह में बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा. इस संदर्भ में जिले के सभी थानाध्यक्षों, पुलिस निरीक्षकों को उनके द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. एसपी ने कहा कि नवंबर माह में सभी थानाध्यक्षों को केस डिस्पोजल का टारगेट दिया गया था. जिसे थाना द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया. पिछले नवंबर माह में 982 मामलों का अनुसंधान व जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया गया. इस मामले में बिस्फी थाना, अरेर थाना रुद्रपुर थाना, घोघरडीहा थाना एवं महिला थाना द्वारा लगभग शत-प्रतिशत टारगेट पूरा किया गया. इन थानाध्यक्षों को अलग से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.पुलिस की अभय ब्रिगेड स्कूल व कॉलेज में करेंगे संवाद
एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश दिया गया है. डीजीपी का स्पष्ट निर्देश है कि सभी सीनियर पुलिस ऑफिसर स्कूल कॉलेज में जाकर संवाद स्थापित कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं.. इसके लिए सभी थाना में अभय बिग्रेड का गठन किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं. डीएसपी मुख्यालय इसके नोडल पदाधिकारी होंगे. सभी थानाध्यक्ष सप्ताह में 2 दिन थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को सुरक्षा, साइबर क्राइम सहित अन्य जानकारी संवाद के माध्यम से देंगे.बाइक चोरी रोक लगाने को सादे वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिस ऑफिसर
शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना के संबंध में एसपी ने कहा कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाना में सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. जो पिक ऑवर में मोटरसाइकिल चोरी के हॉटस्पॉट प्वाइंट पर जाकर निगरानी करेंगे. एसपी ने कहा कि शीघ्र ही पुलिस बाइक चोरी के बड़े गिरोह का उद्वेदन करेगी. दिसंबर माह में रात्रि में कुहासा में चोरी और डकैती की बड़ी घटना को रोकने के लिए सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों को रोस्टर बनाकर रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएसपी मुख्यालय रश्मि, डीएसपी सदर अमित कुमार, डीएसपी सदर टू मनोज कुमार, डीएसपी साइबर अंकुर कुमार, डीएसपी यातायात सुजीत कुमार सहित सभी अनुमंडल के डीएसपी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

