बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के परसौनी गांव में एक शादी समारोह में हुई वाद विवाद और लूटपाट किए जाने के मामले में लड़की की मां संगीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि बेटी की शादी थी. विवाह समारोह में गांव के ही अर्जुन साहू, कुंदन साहू, सूरज साहू समेत पांच लोगों ने हंगामा कर मारपीट की. कहा कि जब बचाने गई तो मेरे साथ भी गाली गलौज की. इस दौरान सोने का टीका, नथिया, छक व मोबाइल सहित अन्य गहने छीन लिये. धमकी देते हुए कहा कि केस किया तो जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

