रहिका. थाना क्षेत्र के पट्टी जगत डुमरी में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में एक भाई शिवपाल चौपाल गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को राम-लखन चौपाल, शिवपाल चौपाल के बीच मारपीट हुई. जिसमें शिवपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शिवपाल की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी इस घटना को पुलिस की सूचना दिये बिना अपने घर में बर्फ की सिल्ली में रख दिया. पीड़िता ने दूसरे प्रदेश में रहने वाले अपने पुत्र को घटना की सूचना दी. मृतक का पुत्र बुधवार को अपने घर पर पहुंचा. इसके बाद घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. इस मामले में पत्नी बरहनिया देवी के लिखित बयान के आधार पर 12 को नामजद कर किया गया. इस मामले में पुलिस राम-लखन चौपाल, सरोज चौपाल, प्रमोद चौपाल, विनोद चौपाल, मधु चौपाल, मोहन चौपाल, रोहित चौपाल, रघु चौपाल को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंच जांच की. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 12 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें तीन महिला भी शामिल हैं, जो फरार है. घटनास्थल पर फारेंसिक टीम भी घटना की जांच की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

