लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र के वेहट दक्षिणी वार्ड 3 में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकद चोरी कर ली. गृहस्वामी राजकुमार नागमणि ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव कढरा में पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जब वह अपने डेरा लौटे तो देखा की घर के भीतर के कमरे का ताला टूटा हुआ है. बताया कि चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे थे. कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे उनकी पत्नी के करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात तथा लगभग 25 हजार नकद चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस जांच कर चुकी है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

