11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 8 जगहों पर मुख्यमंत्री के विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

प्रखंड के 8 जगहों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया.

बेनीपट्टी. प्रखंड के 8 जगहों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया. उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का प्रसारण जिन आठ जगहों पर हुआ उनमें विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेनीपट्टी के अंतर्गत चिन्हित 4 स्थल राजकीय उच्च विद्यालय बेनीपट्टी, राजकीय उच्च विद्यालय बसैठ, अग्रोपट्टी चौक, बनकट्टा एवं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अरेर के अंतर्गत चिन्हित 4 स्थल राजकीय मध्य विद्यालय तिसियाही, राजकीय मध्य विद्यालय धकजरी, बच्चा झा उच्च विद्यालय अरेर व राजकीय उच्च विद्यालय एकतारा शामिल रहे. इसके लिये सभी संवाद स्थलों पर एलइडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी आदि की व्यवस्था की गई थी. संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार हेतु बड़े पैमाने पर कार्य किया गया है. जिसके फलस्वरूप राज्य के सभी गांव व टोलों में बिजली पहुंचाई गई और सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली योजना की शुरुआत कर बिजली आपूर्ति करने का काम निर्धारित समय से दो माह पहले कर लिया गया. पहली अगस्त यानि जुलाई माह के बिल से ही घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली की खपत पर किसी प्रकार का शुल्क नही लगेगा. जिससे राज्य के एक करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा. सीएम ने यह ही कहा कि अगले तीन वर्षों में सभी इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं के घरों के छत पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर सौर ऊर्जा का लाभ दिया जायेगा. संवाद कार्यक्रम में बिजली जेइ ललन कुमार के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित हितधारकों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel