10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : 71 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को

बिहार लोक सेवा आयोग की 71 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को कड़ी सुरक्षा में जिला के 26 परीक्षा केंद्रों पर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.

जिला के 26 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में 14976 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा मधुबनी . बिहार लोक सेवा आयोग की 71 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को कड़ी सुरक्षा में जिला के 26 परीक्षा केंद्रों पर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. इनमें से 19 परीक्षा केंद्र सदर अनुमंडल क्षेत्र में एवं 7 परीक्षा केंद्र झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गए हैं. लोक सेवा आयोग ने जिला पदाधिकारी को परीक्षा संयोजक मनोनीत किया है. परीक्षा के संचालन में परीक्षा संयोजक की सहायता के लिए अपर समाहर्ता मुकेश रंजन को सहायक परीक्षा संयोजक के रूप में नामित किया गया है. डीएम आनंद शर्मा ने बताया है कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता बरतने या कदाचार को प्रोत्साहित करने पर प्रशासन की छवि धूमिल होती है ऐसी स्थिति में परीक्षा संचालन करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के साथ-साथ परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों की भी हो जाती है. डीएम श्री शर्मा ने परीक्षा के सहायक परीक्षा संयोजक सह- अपर समाहर्ता को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा की तिथि 13 सितंबर को सभी परीक्षा केंद्रों का स्वयं भ्रमण कर परीक्षा समाप्ति के बाद खैरियत प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उसी दिन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. गश्ती एवं आकस्मिक जांच कार्यों के लिए अलग से जोनल दंडाधिकारी की भी प्रति नियुक्ति की गई है. कुल 14976 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल बीपीएससी की 71 वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सदर अनुमंडल के 19 परीक्षा केंद्रों पर 11904 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें. वहीं झंझारपुर अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों पर 3072 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें. जिला में कुल 14976 परीक्षार्थी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगें. परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया परीक्षा में केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी सा प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी को उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के दो से ढाई घंटा पूर्व 9:30 बजे पूर्वान्ह में उम्मीदवारों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर छपे बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इस कार्य के लिए आयोग के प्राधिकृत एजेंसी द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त जांच करने वाले एकीकृत हैंड हेल्ड पोर्टेबल डिवाइस, टैबलेट के साथ उपस्थित होकर यह कार्य क्रियान्वित की जाएगी. अभ्यर्थी के पहचान में किसी प्रकार का संशय होने पर अभिलंब केंद्र अधीक्षक के प्राधिकृत व्यक्ति के संज्ञान में दी जाएगी. जिससे केंद्राध्यक्ष आयोग से संपर्क कर पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही परीक्षा में सम्मिलित कर सकेंगे. परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को 11 बजे पूर्वान्ह के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष में मुख्य वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों का जांच कर आश्वस्थ्य हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित या इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel