मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन एफ समबाय मधवापुर के जवानों ने सशस्त्र सीमा बल के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीमा एकता दौड़ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय युवा, ग्रामीण और एसएसबी जवानों ने भाग लिया. इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य एसएसबी और सीमावर्ती जनता के बीच सामुदायिक एकता एवं विश्वास को सुदृढ़ करना, युवाओं में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल भावना को बढ़ावा देना, समाज में नशा-मुक्ति, कन्या शिक्षा और राष्ट्रीय योजनाओं का संदेश प्रसारित करना है. दौड़ प्रतियोगिता नयी सीमा सड़क पर परसा से बीओपी मधवापुर के बीच लगभग तीन किमी की दूरी में आयोजित किया गया था, जिसमें 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, उप प्रमुख दीपक सिंह, मुखिया राजेश कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन कुमार रश्मि, पैक्स अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्र, एसआइ अरविंद पासवान, सुनील कुमार, राकेश नायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

