मधवापुर. इंडो – नेपाल सीमा पर स्थित प्रखंड मुख्यालय पंचायत में नाला निर्माण में सीमा विवाद का पेंच फंस गया है. मधवापुर पेठिया गाछी स्थित वार्ड 1 में इंडो नेपाल बॉर्डर के नजदीक नाला निर्माण पंचायत स्तर पर शुरू किया गया है. मुखिया राजेश कुमार की मौजूदगी में जेसीबी कार्य प्रारंभ करने पहुंची. इस क्रम में कार्य शुरू करने के लिए अतिक्रमण को खाली कराया जाने लगा. इस दौरान नेपाल के लोगों ने नोमेंस लैंड पर कार्य होने की बात कही. वे लोग मापी कराने की बात कहने लगे, जबकि मापी पहले भी हो चुकी है. मामले में दोनों देशों के जनप्रतिनिधि व अधिकारी की एक बैठक आयोजित कर सहमति बनाकर नाला निर्माण किये जाने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

