लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र की सोहराय मदनपुर के पास बुधवार को कमला नदी से एक युवक का शव उपलाता मिला. मृतक की पहचान पुरनी पोखर वार्ड 22 निवासी अमोद कुमार पासवान (22) के रूप में हुई. वह राम प्रसाद पासवान का पुत्र है. पेंटर का काम करता था. परिजनों के अनुसार अमोद 28 नवंबर की शाम चाय पीकर घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे थे. अमोद दो भाई में छोटा और अविवाहित था. कुछ समय पहले वह नशा मुक्ति के लिए दवा ले रहा था. पूरी तरह स्वस्थ होकर काम-काज में लग गया था. स्थानीय लोगों ने सुबह नदी में शव उपलाता देखा और पुलिस को सूचना दी. आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. पुलिस का अनुमान है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई होगी. घर में मातम पसरा हुआ है. मां फूलो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

