फुलपरास. थाना क्षेत्र के कोनार गांव में रविवार को गुप्त सूचना पर थाना पुलिस ने एक घर से संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव बरामद हुआ. प्रभारी थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि एक विवाहिता जिसका नाम जमुनी खातून पति नूर मोहम्मद इकबाल है का शव घर में संदिग्ध हालत में है. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला के गले में निशान है. जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. लेकिन मृतका जमुनी खातून के किसी परिजन के बयान आने पर थाना में मामला दर्ज कर किया जायेगा. बताया जा रहा है कि मृतका जमुनी खातून की शादी एक साल पहले हुई थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि उसके ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ फरार हो गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है