मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के भच्छी स्थित कोसी नहर से शुक्रवार को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गांव के लोग जब नहर की ओर गए तो शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर एक बाइक भी मिली है. शव कि शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के सहुआ के मो सदरे आलम के रूप में हुई. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मामले को लेकर यूडी केश दर्ज किया गया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के वाद ही मौत के कारणों की पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

