21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सूची से हटाये जाएंगे मतदाताओं की धुंधली व गैर मानव तस्वीर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची से निर्वाचकों की धुंधली, आयामीरहित और गैर-मानव तस्वीरों के सत्यापन व अतार्किक त्रुटियों, अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया है.

बेनीपट्टी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची से निर्वाचकों की धुंधली, आयामीरहित और गैर-मानव तस्वीरों के सत्यापन व अतार्किक त्रुटियों, अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया है. बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने शुक्रवार को सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, बीएलओ व सुपरवाइजरों को वीडियो कन्फ्रेसिंग से आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर तक निर्वाचक सूची की एक रंगीन प्रति जिला से उपलब्ध करायी जायेगी. उसके बाद सभी बीएलओ, सुपरवाइजर तथा संबंधित अन्य अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक आयोजित किये जायेंगे. उसी दिन सभी सुपरवाइजर अपने-अपने बीएलओ के साथ बैठकर सबसे पहले धुंधली, आयामीरहित और गैर-मानव तस्वीरों का सत्यापन करेंगे. उसके बाद अतार्किक त्रुटियों या अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने के लिए संलग्न चेक लिस्ट के अनुसार इसे नौ श्रेणियों में विभाभित करते हुए चिन्हित किया जायेगा. जिसमें 120 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन, मतदाता के नाम के जगह अंक का होना, संबंध में पुरूष में पति का होना, संबंध के जगह पर अमान्य शब्द लिखा होना, गृह संख्या के जगह खाली स्थान रहना अथवा शून्य लिखा होना आदि त्रुटियों को मतदान केंद्रवार चिन्हित किया जायेगा. यह कार्य बीएलओ एवं सुपरवाइजर के सहयोग से बीएलओ द्वारा किया जायेगा. फिर इसे सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा क्रॉस चेक किया जायेगा. एसडीएम ने बताया कि जांचोपरांत इन सभी के लिये प्रपत्र-8 भरते हुए इसे डिजिटाइज करते हुए इसका नियमानुसार निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मतदाताओं के धुंधली, आयामीरहित और गैर मानव तस्वीरों को भी प्रपत्र-8 के माध्यम से हटाया जायेगा. वीडियो कन्फ्रेसिंग मे बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित, अपूर्वा रानी, गौतम आनंद व मुकेश कुमार सिंह सहित सभी एइआरओ एवं सुपरवाइजर भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel