23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : स्थापना दिवस मनाने के लिए भाजपा जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री सुबोध कुमार चौधरी के संचालन में आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के 45 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई.

मधुबनी.

भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री सुबोध कुमार चौधरी के संचालन में आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के 45 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, देवेंद्र कुमार यादव, प्रमोद सिंह, सुबोध चौधरी, रंजीत यादव, सरोज सिंह को पाग चादर पहना कर स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष सिंह ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से हमारे कार्यकर्ता सभी राज्यों में भाजपा संगठन को सींचने का काम किया. 6 अप्रैल को सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी अपने-अपने आवास पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. साथ ही उसी दिन रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का भी झंडा लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इस अवसर पर विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठन के विस्तार पर बल दिया. मेयर अरुण राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन होने जा रहा है. 8 ,9 अप्रैल को विधानसभा स्तरीय बैठक करना है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमिला, राधा देवी, माला देवी, सतीश ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, मनोज कुमार मुन्ना, श्रवण पूर्वे, अमरनाथ प्रसाद, संजीव कुमार बादल, महेंद्र पासवान, रणधीर खन्ना, संजय महतो, शेखर सुमन, कन्हैया साह, आदित्य झा, नागेंद्र राउत, पवन साह, पवन झा, अनिल सिंह, मृत्युंजय कुमार, कुंदन, अविनाश पासवान, शंभु झा, कुशेश्वर कुशवाहा, रितु देवी, प्रभात सिंह, अरविंद तिवारी, नगर अध्यक्ष पिंटू, रौनियार राम, सकल यादव, शिव शंकर पांडेय, सुशील सहनी, राज किशोर बुलेट, अरुण राय, शिवनाथ दास, कविता झा, अशोक राम, चंदन चौधरी, मनीष, प्रभात सिंह, मीनाक्षी श्रीवास्तव, अरविंद तिवारी, अजय भगत भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel