खजौली. स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाबू वीर कुंवर सिंह चेतना मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में दरभंगा में 27 मई को शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती मनाने पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता चेतना मंच के संयोजक एवं पूर्व उप प्रमुख संजय सिंह ने की. बैठक का संचालन युवा नेता कुंदन सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी देवेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना चौधरी ने कहा कि दरभंगा के स्मृति सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सांसद आनंद मोहन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अथिति होंगे. उन्होंने खजौली के सभी सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं, किसान मजदूर एवं आम लोगों से लहेरियासराय दरभंगा के पोलो मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा गठित आजाद दस्ता के सेनानायक स्वतंत्रता सेनानी और समाजवाद के अमर उपासक रहे सूरज बाबू की जयंती समारोह में भाग लेने की अपील की. बैठक में पंचायत समिति सदस्य श्रीनाथ नागमणि सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दिलजीत सिंह उर्फ बबलू, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र भारती, विमल सिंह, ओम प्रकाश उर्फ बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मुकेश सिंह, चंदन सिंह, अंशु सिंह, ललन सिंह, गुटलु सिंह, बादल सिंह, कुश सिंह, सुधांशु सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

