10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पदाधिकारी व कर्मियों की आज से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य

जिले के अनुमंडल, प्रखंड व ग्राम पंचायत कार्यालयों में बायोमेट्रिक (बीबीएएस) मशीन लगायी गयी है.

मधुबनी. संयुक्त सचिव गृह विभाग एवं निदेशक पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सहित जिले के अनुमंडल, प्रखंड व ग्राम पंचायत कार्यालयों में बायोमेट्रिक (बीबीएएस) मशीन लगायी गयी है. साथ जिला में पदस्थापित क्षेत्रीय पदाधिकारियों,कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने व समुचित अनुश्रवण के लिए गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया गया है. इससे प्रतिदिन रैंडम रैंडम तरीके से वीडियो कॉल व जीपीएस लोकेशन से अनुश्रवण किया जा रहा है. डीएम आनंद शर्मा ने समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कई कर्मी कार्यालय अवधि में अपने कार्य स्थल से अनिधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं. जिसे देखते हुए डीएम आनंद शर्मा ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, कर्मियों, संविदा कर्मी व आउटसोर्सिंग कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन पर दर्ज किये जाने को अनिवार्य किया है. कार्य प्रणाली में पारदर्शिता एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में लगाया गया बायोमेट्रिक मशीन पर 25 अगस्त से प्रातः 10 बजे तक सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी जैसे राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक, लेखपाल-सह-आईटी सहायक, तकनीकी सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, विकास मित्र आदि की उपस्थिति अनिवार्य है. इसका 25 अगस्त से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है. इसकी समीक्षा की जाएगी एवं सभी कर्मियों को इसका अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा. इस संबंध में डीएम ने कई निर्देश दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel