मधुबनी. जिला मुख्यालय में बाइक चोरों का हौसला बुलंद है. बाइक चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ रही है. दिन दहाड़े शहर के प्रमुख चौक चौराहे, बैंक के बाहर, समाहरणालय परिसर, पोस्ट ऑफिस रोड, कोर्ट कैंपस, सहित विभिन्न मोहल्ले में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है. पुलिस चोर गिरोह के उद्भेदन में नाकाम है. आलम यह है कि कब और कहां से बाइक की चोरी हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसा नहीं है कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ नगर थाना क्षेत्र में हो रही है. बाइक चोरी की घटना जिले के सभी 38 थाना क्षेत्र में बढ़ रही है. लोगों का मानना है कि शराब तस्करी के कारण मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. कारण शराब तस्करी में जब्त गाड़ी में चोरी की बाइक ही रहती है. नगर थाना में वर्ष 2025 की जनवरी माह से 9 दिसंबर तक में मोटरसाइकिल चोरी का आंकड़ा 228 तक पहुंच गया. जनवरी माह में 19 गाड़ी चोरी हुई, फरवरी में 23, मार्च में 15, अप्रैल में 17,मई में 17, जून में 26, जुलाई में 15, अप्रैल में 17 मई में 17, जून में 26, जुलाई में 17, अगस्त में 19, सितंबर में 26, अक्टूबर में 24, नवंबर में 32 एवं 9 दिसंबर तक 10 बाइक की चोरी अब तक हो चुका है. नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मामले में दो चोर को पकड़ा गया है, लेकिन मास्टरमाइंड पकड़ से बाहर है. बाहर के गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस जल्द चोर के मास्टरमाइंड तक पहुंचकर मामलों का उद्भेदन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

