22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: मधुबनी में उफनाई कमला और बलान, उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात

Bihar Flood: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है. झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है.

Bihar Flood:दरभंगा. बिहार और नेपाल में दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला और बलान नदी का जलस्तर खबरे के निशान से काफी ऊपर चला गया है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. लोगों में दहशत का माहौल है. आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. तटबंधों की सुरक्षा के लिए कार्यबल तैनात कर दिया गया है.

खतरे के निशान के ऊपर चढ़ा पानी

झंझारपुर में बहने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर लगातार और भारी बारिश के चलते बढ़ रहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और लोग सतर्क हो गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि नदी का तटबंध अब तक पूरी तरह मजबूत है. वर्तमान जलस्तर खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से 50 सेंटी सें मीटर ऊपर बना हुआ है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के झंझारपुर स्थित कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदी का जलस्तर अब 50 मीटर से ऊपर पहुंच गया है. शनिवार की सुबह, जलस्तर 49.40 मीटर दर्ज किया गया था, लेकिन दिनभर में इसमें 60 सेंटी मीटर की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

बढ़ते जलस्तर से बढ़ीं लोगों की चिंताएं

इस वृद्धि ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, हालांकि विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. बाढ़ नियंत्रण विभाग नदी के बहाव और जलस्तर पर पैनी नजर बनाए हुए है. विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. अधिकारियों का दावा है कि सरकार किसी भी अप्रत्याशित वृद्धि से निपटने के लिए तैयार है. वैसे पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कुछ दिनों पहले तक प्रखंड में सुखाड़ जैसी स्थिति बनी हुई थी, जिससे किसान चिंतित थे. मगर, हथिया नक्षत्र के दौरान हुई समय पर वर्षा ने धान की फसल को जीवनदान दे दिया है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel