Bihar Flood:दरभंगा. बिहार और नेपाल में दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला और बलान नदी का जलस्तर खबरे के निशान से काफी ऊपर चला गया है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. लोगों में दहशत का माहौल है. आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. तटबंधों की सुरक्षा के लिए कार्यबल तैनात कर दिया गया है.
खतरे के निशान के ऊपर चढ़ा पानी
झंझारपुर में बहने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर लगातार और भारी बारिश के चलते बढ़ रहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और लोग सतर्क हो गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि नदी का तटबंध अब तक पूरी तरह मजबूत है. वर्तमान जलस्तर खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से 50 सेंटी सें मीटर ऊपर बना हुआ है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के झंझारपुर स्थित कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदी का जलस्तर अब 50 मीटर से ऊपर पहुंच गया है. शनिवार की सुबह, जलस्तर 49.40 मीटर दर्ज किया गया था, लेकिन दिनभर में इसमें 60 सेंटी मीटर की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
बढ़ते जलस्तर से बढ़ीं लोगों की चिंताएं
इस वृद्धि ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, हालांकि विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. बाढ़ नियंत्रण विभाग नदी के बहाव और जलस्तर पर पैनी नजर बनाए हुए है. विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. अधिकारियों का दावा है कि सरकार किसी भी अप्रत्याशित वृद्धि से निपटने के लिए तैयार है. वैसे पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कुछ दिनों पहले तक प्रखंड में सुखाड़ जैसी स्थिति बनी हुई थी, जिससे किसान चिंतित थे. मगर, हथिया नक्षत्र के दौरान हुई समय पर वर्षा ने धान की फसल को जीवनदान दे दिया है.

