खजौली. क्षेत्र की भकुआ पंचायत के वार्ड 9 गांव कासमा, भकुआ हटिया सहित अन्य जगहों पर कमला नदी का पानी घुसने से ग्रामीणों में दहशत है. हथिया नक्षत्र में नेपाल में भारी बारिश होने से कमला नदी में एकाएक बाढ़ आने से कमला नदी के तट पर बसे भकुआ पंचायत के कई वार्ड में पानी घुसने से लोग ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे है. पूर्व पंसस अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि कमला नदी में तेज रप्तार से पानी आने पर नदी के तट पर बसे सैकड़ों दलित परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शरण लिये है. तेज हवा से दलित परिवार के दर्जनों आशियाना ढह जाने एवं कमला नदी की पानी घुसने से दलित परिवार बेघर हो गये है. वहीं, पंचायत के मुखिया विनीता कुमारी, समाजसेवी संजय कुमार ठाकुर ने पंचायत को मुआयना कर बाढ़ का पानी गांव में फैलने की सूचना प्रखंड एवं जिला प्रशासन को दी है. मुखिया विनीता देवी ने बताया कि कमला नदी की पानी खतरे की निशान से ऊपर बढ़ने से गांव में पानी घुसा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी, सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित स्थल का दौरा कर सहायता की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

