बासोपट्टी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार एवं बीपीआरओ सुरेश यादव ने शनिवार को फेंट पंचायत में विभिन्न विद्यालय एवं केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जिससे विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. बीडीओ एवं बीपीआरओ अचानक फेंट पंचायत पहुंचे. जिसके बाद सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पर व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार कई घंटों तक निरीक्षण कर कर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान स्कूली बच्चों से भी अधिकारियों ने पूछताछ की. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता बरतने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वरीय अधिकारियों को भी अनियमितता के संबंध में सूचना भेज दी गई है. जांच में पायी गई कमियां को दूर करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने दोषी पाए जाने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार भी लगायी. उपस्वास्थ्य केंद्र फेंट पर जब अधिकारी पहुंचे तो एएनएम धूप एवं मोबाईल में व्यस्त दिखें. वहीं केंद्र पर दवा पंजी एवं दवा स्टॉक में अनियमितता पाया गया. वहीं केंद्र पर कई जगहों पर गंदगी दिखें. बीडीओ ने कहा कि औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिष्ठानों में कुव्यवस्था को दूर करना. कर्मियों को बेहतर तरीके से सफल संचालन करने की आवश्यकता है. ताकि कोई भी कमियां नजर नहीं आए. इधर बीडीओ ने साफ तौर पर कहा कि अनियमितता पाए जाने पर कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. किसी भी सूरत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

