11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : महिला संवाद में वृद्धावस्था व विधवा पेंशन बढ़ाने की मांग उठी

राज्य सरकार की बहुउद्देशीय महिला संवाद कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड के सिमरा और सुखेत पंचायत में हुई.

झंझारपुर. राज्य सरकार की बहुउद्देशीय महिला संवाद कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड के सिमरा और सुखेत पंचायत में हुई. महिला संवाद में पेंशन की राशि 400 से ज्यादा बढ़ाने की मांग जोरदार तरीके से उठी. सुखेत के मच्छधि गांव में पहुंची. बीडीओ अभिलाषा पाठक को वृद्ध व विधवा महिला ने घेर कर पेंशन की राशि बढ़ाने की पुरजोर मांग की. बेचनी देवी, संतोलिया देवी, विधवा ठकनी देवी, सीता देवी ने कहा कि आप सरकार से कहिए हमारी पेंशन राशि बढ़ा दे. 400 महीना के पेंशन से कुछ नही होता है. यह बहुत कम है. 80 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर ही पेंशन की राशि 500 दी जाती है. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. जीविका दीदी ने ज्यादा रोजगार देने की मांग की. इनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अलावा कुछ अन्य सरकारी व निजी रोजगार मिलने से हम लोगों को सहूलियत होगी. कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व बीपीएम ने किया. जीविका दीदी के अलावा कई अन्य महिला और कुछ पुरुष भी शामिल हुए. एलईडी पर राज्य सरकार की योजना की जानकारी दी गयी. स्कूल में शिक्षकों की संख्या और बढ़ाने, स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के उपस्थित रहने सहित कई मांग रखी. कार्यक्रम में जीविका कार्यालय से राज्य परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र तिवारी, बीडीओ अभिलाषा पाठक, बीपीएम अमित कुमार सिंह, दयानंद कुमार, रोजगार प्रबंधक विश्वजीत सुमन, समन्वयक सविता कुमारी, मिथिलेश कुमार, संदीप कुमार, राज किरण, ललित राय, राखी कुमारी, विनीता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel