मधुबनी. शहर में शुक्रवार को मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रधान डाकघर के समीप इंडियन बैंक कर्मी की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में बैंककर्मी विश्वजीत सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. कर्मी ने कहा कि करीब 10 बजे सुबह में हर दिन की तरह बैंक के बाहर सड़क के किनारे बाइक खड़ीकर शाखा में कार्य करने लगे. जब शाम में बैंक से घर जाने के दौरान बाहर निकले तो बाइक गायब थी. अगल बगल में खोजबीन की लेकिन बाइक नही मिली. मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. बाइक चोरी में संलिप्त चोर को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

