मधुबनी.
रामकृष्ण महाविद्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पी एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर स्थित आंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार मंडल ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. फिर महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के स्मार्ट क्लास रूम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक त्रिपाठी ने किया. इस संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने अपने कहा कि डॉ. आंबेडकर के जीवन, विचारधारा एवं संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, त्याग और विद्वत्ता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम माना और समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व के मूल्यों को संविधान में प्रतिष्ठित किया. कार्यक्रम में डॉ. शशिभूषण कुमार, डॉ. मृणाल कुमार झा, शिव नारायण राम, प्रेम महाराज, शिवेश्वर प्रसाद सिंह यादव, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. डीके रॉय, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. कुमारी ज्योति, डॉ. अवधेश झा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपक दास, डॉ. अरविंद चौधरी, विश्वेस कुमार, उत्पल कुमार मिश्रा, मो. कमालउद्दीन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.याद किए गए बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यालय मधुबनी में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा अर्पित की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच भीम शक्ति संवाद स्थापित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और गौरव का क्षण है. डॉ. भीमराव आंडकर ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद, असमानता और अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक किया. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि हमें उनके विचारों को आत्मसात करना होगा. कार्यक्रम में एआइसीसी सदस्य नलिनी रंजन झा रूपन, विजय राउत, राम इकबाल पासवान, सत्येंद्र पासवान, आनंद झा, सुरेश चंद्र झा रमन, विजय कृष्ण झा, मुनींद्र झा, राजीव शेखर, विनय कुमार, मुकेश कुमार पप्पू, अशोक कुमार, जगदंबा देवी, आलोक कुमार झा, अख्तर हुसैन, धनेश्वर ठाकुर, कमलेश ठाकुर ने भी भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

