बिस्फी. प्रखंड के सभी 28 पंचायत में 8890 से अधिक नए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार को पंचायत में कैंप लगाकर कार्ड बनाए गए. बीडीओ में बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अब्दुल बासित ने कई पंचायतों में लगे शिविर का निरीक्षण किया. बताया कि 10 हजार के आस पास नये आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. इस दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. आयुष्मान कार्ड बनाने वाले केंद्र पर महिला पुरुष की भारी भीड़ देखी गयी. आयुष्मान कार्ड से वंचित लोग कैंप में पहुंचकर अपना कार्ड बनाने के लिए दिनभर लगे रहे. मौके पर विकास मित्र अरविंद कुमार साफी, आवास सहायक उमेश कुमार राम सुधीर कुमार मंडल किशुन ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

